भारतीय पासपोर्ट धारकों को ये 16 देश दे रहे हैं वीजा फ्री एंट्री, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

नेपाल, भूटान और मॉरीशस सहित 16 ऐसे देश हैं जो भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा मुक्त प्रवेश प्रदान करते हैं, मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया गया राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि 43 देश हैं, जो वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं और 36 देश हैं जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा सुविधा प्रदान करते हैं.

वीजा-प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

नेपाल (Nepal), भूटान (Bhutan) और मॉरीशस (Mauritius) सहित 16 ऐसे देश हैं जो भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा फ्री एंट्री प्रदान करते हैं,  राज्यसभ में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) ने कहा कि ऐसे 43 देश हैं, जो वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं और 36 देश हैं जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा सुविधा प्रदान करते हैं. मुरलीधरन ने कहा कि ऐसे 16 देश हैं जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को वीजा फ्री एंट्री प्रदान करते हैं, धारकों को मंत्री द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, बारबाडोस (Barbados), भूटान (Bhutan), डोमिनिका (Dominica), ग्रेनेडा (Grenada), हैती (Haiti), हांगकांग एसएआर (Hong Kong SAR), मालदीव (Maldives), मॉरीशस (Mauritius), मोंटसेराट (Montserrat), नेपाल (Nepal), नीयू द्वीप (Niue Island), सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस (Saint Vincent and the Grenadines), समोआ (Samoa), सेनेगल (Senegal), सर्बिया (Serbia) और त्रिनिदाद (Trinidad) और टोबैगो (Tobago) भारतीय साधारण पासपोर्ट के लिए वीजा फ्री एंट्री देते हैं.

ईरान (Iran), इंडोनेशिया और म्यांमार (Indonesia and Myanmar) उन 43 देशों में शामिल हैं, जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा प्रदान करते हैं. मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रीलंका (Sri Lanka), न्यूजीलैंड और मलेशिया (New Zealand and Malaysia) 36 ऐसे देश हैं, जो भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा सुविधा प्रदान करते हैं. यह भी पढ़ें: बिना वीजा और कम खर्च में आप कर सकते हैं इन देशों की सैर...

मुरलीधरन ने कहा कि सरकार उन देशों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है जो वीजा फ्री यात्रा, वीजा-ऑन-अराइवल और ई-वीजा (visa-on-arrival and e-visa facility) की सुविधा प्रदान करते हैं ताकि भारतीयों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि वीज़ा और वीज़ा संबंधी प्रक्रिया जारी करना संबंधित देश का संप्रभु और एकतरफा (sovereign and unilateral) फैसला है. लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए आसान और उदारीकृत वीजा नीति के बारे में मामला विदेश में द्विपक्षीय बैठकों और मंचों पर नियमित रूप से उठाया जाता है.

Share Now

\