Kal Ka Mausam, 04 May 2025: दिल्ली-NCR में फिर होगी झमाझम बारिश, अन्य राज्यों में भी बदलेगा मौसम; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम
Photo- X/@Indiametdept

कल का मौसम, 04 मई 2025: दिल्ली-NCR में शनिवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को भी दिल्ली में जोरदार बारिश के आसार हैं और अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही सुहावना बना रह सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 4 मई 2025 को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी मौसम करवट ले सकता है. इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

ये भी पढें: Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, अगले 2 घंटे में बदल सकता है मौसम

राजस्थान में बदलेगा मौसम!

इसी तरह राजस्थान के जयपुर, अलवर, जोधपुर और टोंक जैसे जिलों के मौसम में सुधार के संकेत हैं. हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. शिमला और जुब्बरहट्टी में ओलावृष्टि हुई है, जबकि कांगड़ा, बिलासपुर और अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई है. यहां भी अगले कुछ दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं, जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत

कुल मिलाकर देश के उत्तरी और पहाड़ी इलाकों में गर्मी से राहत देने वाला यह मौसम कुछ दिन और बना रहेगा. लेकिन इसके साथ-साथ लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है क्योंकि बारिश और तेज हवाओं के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.