VIDEO: केरल में दो राजनीतिक गुटों के सदस्यों में हो रही थी जमकर मारपीट, अचानक पहुंची एम्बुलेंस, वीडियो हुआ वायरल
राजनीतिक दलों में कभी मेल मिलाप होता है तो कभी विवाद होता है. केरल के कोझिकोड से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
केरल: राजनीतिक दलों में कभी मेल मिलाप होता है तो कभी विवाद होता है. केरल के कोझिकोड से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है की एक जगह पर कांग्रेस और कांग्रेस से निकले सदस्यों और सीपीआई के बीच सड़क पर मारपीट हो रही है और इसी बीच एक एम्बुलेंस आती है.
एम्बुलेंस के आते ही मारपीट कर रहे दोनों गुट शांत हो जाते है और बकायदा एम्बुलेंस के लिए रास्ता क्लियर करके देते है और इसके बाद जैसे ही एम्बुलेंस जाती है, फिर मारपीट शुरू कर देते है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है और इनकी तारीफ़ भी कर रहे है और इनके मजे भी ले रहे है. ये भी पढ़े:VIDEO: केरल में एम्बुलेंस को कई देर तक नहीं दिया जाने के लिए रास्ता, ड्राइवर ने वीडियो किया रिकॉर्ड, पुलिस ने कार सवार पर लगाया 2.5 लाख का जुर्माना
एम्बुलेंस को दिया रास्ता
जानकारी के मुताबिक़ ये विवाद केरल के कोझिकोड जिले में स्थानीय सहकारी बैंक चुनाव के दौरान हुआ. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से बगावत करने वाले गुट के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए
कांग्रेस से अलग होकर बगावत करके सीपीआई (एम) के समर्थन से बैंक के बोर्ड का चुनाव सदस्यों ने जीता. इसके बाद इन दोनों गुटों के बीच विवाद छिड़ गया. इसी दौरान कांग्रेस और सीपीआई (एम )पार्टी के समर्थक आपस में भीड़ गए. इसी समय सड़क से एक एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए आती है तो ये लोग तुरंत ही मारपीट रोककर एम्बुलेंस को रास्ता देते है.
बता की कुछ दिन पहले ही एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने पर एक कार चालक को केरल पुलिस ने 2 लाख रूपए का जुर्माना लगाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब एम्बुलेंस को मारपीट के बीच रास्ता देने का वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @DearthOfSid नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.