Delhi Weather: राजधानी में भी दिखा 'असानी' का असर, अगले दो दिनों तक लू से राहत
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उग्र रूप दिखा रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया है.
नयी दिल्ली, 11 मई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उग्र रूप दिखा रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया है. ऐसा इसलिए क्यों कि चक्रवाती तूफान के चलते राजधानी में नमी वाली पुरवाई चल रही है. Cyclone Asani Update: चक्रवात 'असानी' का असर- आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश, कई उड़ाने हुईं रद्द.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिनों तक लू की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने पहले बुधवार से लू चलने का अनुमान लगाया था साथ ही यह भी कहा था कि तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान बुधवार को 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है और इसके बाद नमीयुक्त पुरवैया हवाओं के कारण लू और शुष्क पछुआ हवाएं चल सकती हैं. आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार से दिल्ली में एक बार फिर भीषण गर्मी का अनुमान जताया गया था, हालांकि चक्रवात असानी के प्रभाव से चल रही पुरवैया हवाओं ने राष्ट्रीय राजधानी को भीषण गर्मी से बचा लिया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार से लू चलने की संभावना है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन), महेश पलावत ने कहा, ‘‘चक्रवात असानी के प्रभाव से क्षेत्र में चल रही पुरवैया हवाएं पारे को नियंत्रण में रख रही हैं. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में तापमान में तेज वृद्धि तो नहीं होगी, लेकिन उमस बढ़ने से परेशानी हो सकती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुरवैया हवाओं के बिना तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया होता.’’ पलावत ने कहा कि गंभीर चक्रवात असानी के प्रभाव से पुरवैया हवाएं मंद पड़ जाएंगी. एक के बाद एक हल्की बारिश, गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं ने पिछले सप्ताह भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान की थी.
दिल्ली में मार्च महीने में मौसम गर्म और शुष्क था. मार्च में अनुमान के मुताबिक सामान्य 15.9 मिलीमीटर वर्षा होनी थी जो नहीं हुई. अप्रैल में 12.2 मिलीमीटर के मासिक औसत वर्षा के मुकाबले 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई. महीने के अंत में भीषण गर्मी ने दिल्ली के कई हिस्सों में पारा 46 डिग्री और 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा दिया था.