Prayagraj Poster Controversy: प्रयागराज में 'महाकुंभ' से पहले हो सकता है बड़ा विवाद, मेला क्षेत्र में लगे 'डरेंगे तो मरेंगे' के पोस्टर; जगदगुरु रामानंदाचार्य ने दिया है नारा (Watch Video)
यूपी के प्रयागराज में अगले महीने से शुरू होने वाले 'महाकुंभ' से पहले विवाद खड़ा हो सकता है. दरअसल, मेला क्षेत्र में जगह-जगह 'बंटेंगे तो कटेंगे' की तर्ज पर 'डरेंगे तो मरेंगे' के पोस्टर लगाए हैं.
Prayagraj 'Darenge To Marenge' Poster: यूपी के प्रयागराज में अगले महीने से शुरू होने वाले 'महाकुंभ' से पहले विवाद खड़ा हो सकता है. दरअसल, मेला क्षेत्र में जगह-जगह 'बंटेंगे तो कटेंगे' की तर्ज पर 'डरेंगे तो मरेंगे' के पोस्टर लगाए हैं. ये पोस्टर जगदगुरु रामानंदाचार्य ने लगवाए गए हैं, जिनमें उनकी तस्वीर भी साफ दिखाई दे रही है. रामानंदाचार्य 2019 के कुंभ मेले के दौरान राम मंदिर को लेकर पोस्टर लगाने के कारण चर्चा में थे. इस बार के पोस्टर का संदेश भी तीर्थयात्रियों के बीच बहस का कारण बन सकता है.
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
ये भी पढें: महाकुंभ 2025 के दौरान बस अड्डों पर बजेंगे धार्मिक गीत
'महाकुंभ' से पहले हो सकता है बड़ा विवाद
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश के डीजीपी कुमार प्रशांत कुमार के मुताबिक, इस बार कुंभ में सुरक्षा के लिए लगभग 50 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जो 2019 के कुंभ की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है. मेले की निगरानी के लिए 2700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक वाले कैमरे भी शामिल हैं. ये कैमरे भीड़ के घनत्व, लोगों की आवाजाही, बैरिकेड्स पार करने जैसी घटनाओं पर नजर रखेंगे.
विवादों से बचने की जरूरत
बता दें, महाकुंभ न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. लेकिन इतनी बड़ी भीड़ और आयोजन को संभालना प्रशासन के लिए चुनौती होती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार सरकार और प्रशासन विवादों से बचते हुए तीर्थयात्रियों को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करेगा.