PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस के C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी.
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस के C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वडोदरा में विमान निर्माण सुविधा विमानन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत की एक बड़ी छलांग है. समान नागरिक संहिता को पूरे देश में लागू करे भाजपा : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम एयरक्रफ्ट कैरियर, सबमरीन बना रहे हैं. यही नहीं भारत में बनी दवाएं दुनिया में लोगों की जान बचा रही हैं. मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत, आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है. अब भारत, ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा. आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है. दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता एविएशन सेक्टर आज भारत में है। एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में पहुंचने वाले हैं."
उन्होंने कहा वडोदरा में बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नए इकोसिस्टम का विकास होगा.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले वड़ोदरा में एक रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ नजर आई. जनता ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्होंने भी हाथ हिलाकर और प्रणाम कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.