AAJ Ka Mausam, 06 April 2025: देश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! कहीं होगी बारिश तो कहीं पड़ेगी भयंकर गर्मी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम?
Photo- X/@Indiametdept

AAJ Ka Mausam, 06 April 2025: देश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश के मध्य हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, वहीं एक और चक्रवात अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणी हिस्सों में सक्रिय है. स्काईमेट के मुताबिक, 8 अप्रैल 2025 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों की ओर बढ़ने वाला है, जिससे मौसम का मिजाज तेजी से बदलने के आसार हैं. आने वाले दिनों में एक तरफ जहां कुछ इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी, वहीं कई राज्यों में गर्मी और लू लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है.

ये भी पढें: Rajasthan Weather: राजस्थान के अनेक भागों में तेज गर्मी व लू चलने की चेतावनी

कहां होगी बारिश और कहां पड़ेगी गर्मी?

इसके अलावा कर्नाटक, असम, मेघालय, मणिपुर और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती है. दूसरी ओर, देश के कुछ हिस्सों में गर्मी अपना कहर बरपाने वाली है. खासकर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाके, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू जैसे हालात बनने की चेतावनी जारी की गई है.

जानें पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों में केरल और आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिली. अंडमान निकोबार द्वीप, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की गई.

गर्मी की बात करें तो छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है.