Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में जल्द खोले जाएंगे जिम और सैलून
उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देश में कोरोना महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री असलम शेख (Aslam Sheikh) ने मीडिया से बातचीत करते हुए आज कहा कि हमने फैसला लिया है कि मुंबई (Mumbai) और महाराष्ट्र के अंदर जहां-जहां जिम (Gyms) और सैलून (Salons) हैं उन्हें अब खोले जाएंगे, लेकिन उनके नियम होंगे, वो नियम हम एक-दो दिन में तैयार कर लेंगे और एक हफ्ते के अंदर जिम और सैलून खुल जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने फिलहाल राज्य में धार्मिक समारोहों की अनुमति देने पर कोई निर्णय नहीं लिया है.

बता कि देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 6 हजार 3 सौ 39 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में इस जानलेवा महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 62 हजार 3 सौ 69 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 73 हजार 7 सौ 92 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग: मुंबई में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना हुआ जरूरी, अनदेखी करने पर धारा 188 के तहत की जाएगी कारवाई

वहीं बात करें देश के बारे में तो इस महामारी के 4 लाख 73 हजार 1 सौ 5 मामले सामने आ चुके हैं. देश में इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से अबतक 14 हजार 8 सौ 94 लोगों की मौत हुई है. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या अब भी 1 लाख 86 हजार 5 सौ 14 है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 2 लाख 71 हजार 6 सौ 97 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.