Cheetah Birth in India: नामीबिया से आई मादा चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म, प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से भारत लाए गए चीतों में से एक मादा चीते द्वारा चार शावकों को जन्म देने पर बुधवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह ‘‘अद्भुत समाचार’’ है.

(Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 29 मार्च: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से भारत लाए गए चीतों में से एक मादा चीते द्वारा चार शावकों को जन्म देने पर बुधवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह ‘‘अद्भुत समाचार’’ है.

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अद्भुत समाचार.’’  यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि नामीबिया से भारत लाए गए चीतों में से एक चीते ने चार शावकों को जन्म दिया है. Elephants Fight Video: दो विशालकाय हाथियों के बीच हुई भयंकर लड़ाई, फिर जो हुआ... देखकर हो जाएंगे हैरान

यादव ने ‘अमृत काल’ के दौरान भारत के वन्यजीव संरक्षण इतिहास में इसे महत्वपूर्ण पल बताया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक मादा चीते ने चार शावकों को जन्म दिया है.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया से लाए गए पांच मादा और तीन नर चीतों को पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था. इनमें से एक मादा चीता ‘साशा’ की गुर्दे की बीमारी के कारण गत सोमवार को मौत हो गयी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\