Telangana Formation Day 2023: तेलंगाना दिवस पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, जानें कैसे बना देश का 28वां राज्य

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Telangana Formation Day 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी वहीं राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तथा केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. दशकों लंबे आंदोलन के बाद 2014 में तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य बनाया गया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह खूबसूरत राज्य नवोन्मेष और उद्यमशीलता के केंद्र के रूप में उभर रहा है. मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को मेरी ओर से बधाई. जंगलों और वन्य जीवों से संपन्न तेलंगाना की एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है और इसके लोग प्रतिभाशाली हैं. यह खूबसूरत राज्य नवोन्मेष और उद्यमिता के केंद्र के रूप में उभर रहा है. तेलंगाना के निरंतर विकास और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं.’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “तेलंगाना के स्थापना दिवस पर इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. तेलंगाना के लोगों के कौशल और राज्य की समृद्ध संस्कृति की बहुत प्रशंसा की जाती है. मैं तेलंगाना की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.”

तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन ने राज भवन में और राव ने सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया वहीं रेड्डी ने ऐतिहासिक गोलकोंडा के किले में ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री राव ने कहा, ‘‘ तेलंगाना के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं. आइए हम 60 वर्षों के संघर्ष और तेलंगाना की प्रगति के दस वर्ष के इतिहास का जश्न मनाएं जिसका सपना हमने देखा था और जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी.’’

तेलंगाना सरकार ने 10वें स्थापना दिवस को 21 दिन तक बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला लिया है. रेड्डी ने ध्वजारोहण के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को दिवंगत केन्द्रीय मंत्री तथा लोकसभा में उस वक्त विपक्ष की नेता रहीं सुषमा स्वराज की तेलंगाना की स्थापना में भूमिका को याद रखना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\