इंडी गठबंधन को डकैती डालने की छूट नहीं देगी देश की जनता : मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों से कांग्रेस, सपा और अन्य कई दलों में बौखलाहट है.
गोरखपुर, 23 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों से कांग्रेस, सपा और अन्य कई दलों में बौखलाहट है.
उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट के चलते कांग्रेस, सपा और उसके सहयोगी दल चुनाव में सामाजिक वैमनस्यता फैलाने की विभाजनकारी राजनीति पर आमादा हैं. जनता इनके मंसूबे को जानती है. इन्हें डकैती डालने की छूट नहीं देगी. पहली बार देश के अंदर 'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस' पीएम मोदी के कारण आया है. इसका सर्वाधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे, छिंदवाड़ा में भी खिलेगा कमल: मोहन यादव
योगी ने कहा कि कांग्रेस ने 1970 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन छह दशक से अधिक शासन करने के बावजूद वह कभी गरीबी हटा नहीं पाई. छह दशक से अधिक समय तक 'दादी से लेकर पोते तक' इसी नारे से देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. सही मायने में अगर देखा जाए तो गरीबी हटाने और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ईमानदारी से, बिना भेदभाव हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री मोदी के दस साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में चार करोड़ गरीब परिवारों को मकान मिला और अगले पांच साल में तीन करोड़ और लोगों को मकान देने का लक्ष्य भाजपा के संकल्प पत्र में है. पीएम मोदी के शासन में गरीब कल्याण के कार्यों की एक लंबी श्रृंखला है. वास्तव में गरीब कल्याण की उपलब्धियां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का साकार रूप हैं.
विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति करके इंडी गठबंधन देश के साथ धोखा और गद्दारी कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस का परिवार सुपर पीएम बना होता था तो उस समय के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस देश को मुसलमान और गैर मुसलमान, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहती है. यह देश 1947 में विभाजन की त्रासदी को देख चुका है और कांग्रेस की मंशा कभी पूरी नहीं होगी.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह लोग गरीबी तो नहीं हटा पाए, लेकिन जिन्होंने अपनी मेहनत से मकान बनाए हैं, जमीन का प्लॉट लिया है, माताओं- बहनों ने अपने लिए जेवर बनाए हैं, कांग्रेस की कुदृष्टि उस पर पड़ी हुई है. कांग्रेस धार्मिक स्थलों की संपत्ति पर, बहन-बेटियों, माताओं की संपत्ति पर, लोगों द्वारा परिश्रम से अर्जित संपत्ति पर डकैती डालने की कुचेष्ठा करने का प्रयास कर रही है.