Parcel Arrived After Two Years: लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग का काफी फायदा हुआ है. जिसके कारण वह घर बैठे शॉपिंग कर सकते है और उनके दरवाजे तक उनका ऑर्डर पहुंच जाता है, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है. जिसके कारण बड़ी -बड़ी कंपनियों की लापरवाही भी सामने आती है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है.
जिसमें ऑर्डर करनेवाला शख्स काफी नाराज दिखाई दिया. दरअसल इस शख्स ने 2 साल पहले अक्तूबर 2022 को अमेज़न से एक प्रेशर कुकर ऑर्डर किया था. इसके बाद शख्स ने इस ऑर्डर को 2 साल पहले ही कैंसिल कर दिया था, लेकिन अब ये ऑर्डर इस शख्स के घर 29 अगस्त 2024 को पहुंचा. जिसके कारण इस शख्स ने इसको ट्विटर एक्स पर शेयर किया है. ये भी पढ़े :Viral Video: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर देने पहुंचा ‘स्पाइडर मैन’, लोगों ने कहा, ”सिलेक्शन के बाद इससे पेट्रोलिंग कराओ…”
इस शख्स ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है और इसके कैप्शन में ,' 2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए अमेज़न का धन्यवाद, लंबे इंतजार के बाद कुक काफी खुश है, इसके आगे उसने लिखा ,' यह बहुत ही ख़ास प्रेशर कुकर होगा.
इस पोस्ट को @thetrickytrade नाम के यूजर ने शेयर किया है और इसकी फोटो भी शेयर की है. इस पोस्ट पर अमेज़न ने भी प्रतिक्रिया दी है.अमेज़न ने लिखा ,; ये सुनकर हमें काफी बुरा लगा, आप दिए गए लिंक की मदद से हमारे सपोर्ट टीम को रिपोर्ट कीजिए. अमेज़न की इस पोस्ट के बाद शख्स ने भी रिप्लाई देते हुए लिखा,'रिपोर्ट क्या करें,
यह ऑर्डर 2022 में ही कैंसिल कर दिया था, और मुझे रिफंड भी मिल गया और ये कल डिलीवर हुआ और इसके पैसे कैसे दूं. इस पोस्ट पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' भाई इसमें क्या बनाओगे पहले, या फिर म्यूजियम में देने के लिए सोच रहे हो, दुसरे यूजर ने लिखा ,' देर है मगर अंधेर नहीं.