Opposition Meeting: मिशन 2024 के लिए अब मुंबई में होगी विपक्ष की अगली बैठक, नए गठबंधन का नाम होगा 'INDIA'

लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की प्रक्रिया में जुटे विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी जानकारी दी. यह बैठक कब होगी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Opposition Meeting: मिशन 2024 के लिए अब मुंबई में होगी विपक्ष की अगली बैठक, नए गठबंधन का नाम होगा 'INDIA'
Opposition | Photo: PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की प्रक्रिया में जुटे विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी जानकारी दी. यह बैठक कब होगी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी, तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी. समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी. इससे पहले बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई यानी कल और आज विपक्ष की बैठक हुई. PM Modi's Attack on Opp Meet: 24 के लिए 26 होने वाले भ्रष्टाचार पर रहते हैं चुप- विपक्षी एकता पर पीएम मोदी का हमला. 

विपक्ष के 26 दलों की बैठक के जवाब में एनडीए के 38 घटक दलों का जमावड़ा आज दिल्ली में होने जा रहा है. एनडीए की इस बैठक का नेतृत्व केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी करेगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. इस दौरान एनडीए तमाम सहयोगियों के साथ रात्रिभोज भी करेगा. अपने मौजूदा गठबंधन सहयोगियों के साथ-साथ बीजेपी ने कई नए और कुछ पूर्व सहयोगियों को भी एक साथ लाने के लिए निमंत्रण दिया है.

मीटिंग की तारीख का जल्द होगा ऐलान 

मल्लिकार्जुन खड़गे का एनडीए की मीटिंग पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एनडीए 30 से अधिक दलों के साथ बैठक कर रही है. मैंने भारत में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना है. पहले उन्होंने कोई बैठक नहीं की लेकिन अब वे एक-एक करके (एनडीए दलों के साथ) बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी अब विपक्षी दलों से डर रहे हैं. हम यहां लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं.

विपक्षी गठबंधन का नया नाम

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन का नाम भी बदल गया है. UPA के नए नाम पर विपक्षी दलों ने मुहर लगा दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विपक्ष की बैठक में तय किया गया कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA होगा. जिसका मतलब होगा- इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस.

Share Now

संबंधित खबरें

FACT CHECK: अडानी की बर्थडे पार्टी में नजर आए राहुल गांधी? जानें वायरल वीडियो का असली सच

Air India Flight News: बेंगलुरु से दिल्ली की उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया का पायलट बेहोश, अस्पताल में भर्ती; बड़ा हादसा टला!

VIDEO: 'मुझे पता है कि मेरे साथ क्या होने वाला है, मैं मर ही जाता हूं': Ahmedabad में पुलिस रेड के दौरान अपराधी का हाई-वोल्टेज ड्रामा

Traffic Advisory On Amit Shah's Pune Visit: महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर अमित शाह, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; चेक डिटेल्स

\