Balasore Shocker: उड़ीसा के बालासोर जिले के फकीर मोहन कॉलेज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यौन शोषण की शिकायत पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर एक छात्रा ने खुद को कॉलेज परिसर में आग लगा ली. पीड़िता को 95% जलने की गंभीर हालत में AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जबकि उसे बचाने की कोशिश करने वाला एक अन्य छात्र भी 70% झुलस गया. छात्रा कॉलेज के इंटीग्रेटेड B.Ed प्रोग्राम में पढ़ रही थी और उसी कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) समीर कुमार साहू पर गंभीर आरोप लगाए थे. छात्रा ने 1 जुलाई को कॉलेज की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (ICC) में शिकायत दर्ज कराई थी.
उसका आरोप था कि साहू उनसे बार-बार "यौन संबंध बनाने" की मांग कर रहे थे और इनकार करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे थे.
ये भी पढें: Thane Shocker: भिवंडी में 14 साल की छात्रा से रेप, गर्भवती हो गई लड़की, स्कूल का दोस्त ही निकला आरोपी
उड़ीसा के कॉलेज में छात्रा ने खुद को लगाई आ
#ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित एफएम कॉलेज में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कॉलेज की एक छात्रा ने कथित रूप से एक प्राध्यापक द्वारा उत्पीड़न से तंग आकर कॉलेज परिसर के बाहर खुद को आग लगा ली। इस हैरान कर देने वाले सीसीटीवी वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। pic.twitter.com/9YOvwkxSCV
— Ramdeep Mishra (@ramdeepmishra11) July 12, 2025
कार्रवाई ना होने पर उठाया खौफनाक कदम
छात्रा को सात दिन में कार्रवाई का भरोसा दिया गया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. शनिवार को कॉलेज के बाहर कुछ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पीड़िता ने अचानक प्रिंसिपल ऑफिस के पास जाकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें छात्रा आग की लपटों में लिपटी हुई दिखाई दे रही है. एक युवक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद की टीशर्ट में आग लग जाने से पीछे हट गया. फिर कुछ और लोग आए और किसी तरह आग बुझाई.
HOD और कॉलेज प्रिंसिपल सस्पेंड
कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप घोष ने कहा कि शिकायत पर आंतरिक जांच चल रही थी और छात्रा खुद भी उस दिन उनसे मिलने आई थी. उन्होंने HOD और छात्रा दोनों को अपने ऑफिस में बुलाया था और कहा कि अगर कोई झूठ बोल रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. घोष ने दावा किया कि साहू ने आरोपों से इनकार किया था, जबकि छात्रा अपने बयान पर अड़ी रही.
हादसे के बाद कॉलेज में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन तेज हो गया. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि HOD को गिरफ्तार कर लिया गया है और कॉलेज प्रिंसिपल सहित दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी.
आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू
बालासोर के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने कहा कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और कई टीमों द्वारा सबूत जुटाए जा रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY