जयलक्ष्मी की लगाई अमरूद की पौध प्रधानमंत्री आवास में देगी ‘फल’
देश भर में जैविक खेती के संदेश का प्रचार करने के सपने के साथ केरल की एक लड़की द्वारा अपने गांव के घर में लगाया गया अमरूद का पौधा अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास के प्रांगण में लहलहाता नजर आएगा.
तिरुवनंतपुरम, 3 सितंबर : देश भर में जैविक खेती के संदेश का प्रचार करने के सपने के साथ केरल की एक लड़की द्वारा अपने गांव के घर में लगाया गया अमरूद का पौधा अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आधिकारिक आवास के प्रांगण में लहलहाता नजर आएगा. भाजपा के सांसद सुरेश गोपी ने 10वीं कक्षा की छात्रा जयलक्ष्मी द्वारा दिया पौधा, नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री को सौंपा.
सांसद ने लड़की द्वारा दिए उपहार को स्वीकार करते हुए मोदी की एक तस्वीर बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर साझा की और लिखा, ‘‘ पथनमथिट्टा के एक गांव, कुलानाडा के एक आंगन में एक लड़की द्वारा लगाया गया यह पौधा, भारत के प्रधानमंत्री के निवास में बढ़ने के लिए तैयार है.’’ पथनमथिट्टा जिले की जयलक्ष्मी को अपने घर के प्रांगण में एक जैविक खेत तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 'कर्शका तिलकम' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. यह भी पढ़ें : Punjab: शिरोमणि अकाली दल की रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर किसानों ने फेंके पत्थर, 200-250 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
छात्रा ने इस सप्ताह की शुरुआत में पथनपुरम के गांधी भवन में सांसद के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को भेंट देने के लिए यह पौधा दिया था. सांसद ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने पूरे दिल से इसे स्वीकार किया और पौधे को अपने आधिकारिक आवास पर लगाने का आश्वासन भी दिया.’’