Hyderabad Disha Encounter: मुख्य आरोपी के पिता ने 'दिशा एनकाउंटर' को बताया फर्जी, सिरपुरकर आयोग कर रहा मामले की जांच
हैदराबाद में दिशा मुठभेड़ मामले के मुख्य आरोपी के पिता ने दावा किया है कि उसका बेटा फर्जी मुठभेड़ का शिकार हुआ है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जांच आयोग के सामने शुक्रवार को बयान देते हुए पिंजरी हुसैन ने कहा कि उनके बेटे और मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ अहमद को पुलिस ने उनके घर से उठा लिया था, लेकिन उन्हें मार गिराया गया.
हैदराबाद, 4 सितम्बर: हैदराबाद (Hyderabad) में दिशा मुठभेड़ मामले के मुख्य आरोपी के पिता ने दावा किया है कि उसका बेटा फर्जी मुठभेड़ का शिकार हुआ है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा नियुक्त जांच आयोग के सामने शुक्रवार (Friday) को बयान देते हुए पिंजरी हुसैन (Pinjri Hussain) ने कहा कि उनके बेटे और मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ (Mohammad Aarif) उर्फ अहमद (Ahmad) को पुलिस (Police) ने उनके घर से उठा लिया था, लेकिन उन्हें मार गिराया गया. यह भी पढे: Maharashtra Fire: पालघर में कपड़ा फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बाकी तीन आरोपियों के परिजनों को शनिवार को सिरपुरकर आयोग के समक्ष पेश होना है. वे जोलू शिवा के पिता राजय्या, चिंताकुंतला चेन्नाकेशवुलु के पिता कुरमान्ना और जोलू नवीन की मां लक्ष्मी हैं. यह मामला 27 नवंबर, 2019 को एक युवा पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या से संबंधित है. पुलिस ने चार लोगों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया था.
उसी साल 6 दिसंबर को शादनगर के पास अपराध स्थल पर एक मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए थे. पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने उनके हथियार छीनने और भागने की कोशिश की जिसके कारण हत्याएं हुईं. इस घटना ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के गुस्से को भड़का दिया, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद, हत्याओं की जांच करने के लिए सिरपुरकर आयोग को नियुक्त किया गया था.