Meerut Mami-Bhanja Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की प्रेम कहानी की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि मेरठ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आ गया. इस बार कहानी है भांजे (BF) और मामी की. जी हां, मेरठ के सरूरपुर इलाके से 18 साल का भांजा (BF) अपनी 28 साल की मामी के साथ फरार हो गया है. इस रिश्ते को समाज में मां-बेटे जैसा दर्जा दिया जाता है, लेकिन यहां मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ दी गईं. 12 साल पहले शादी करने वाली महिला दो बच्चों की मां है. लेकिन उसने न अपनी शादी का ख्याल किया, न बच्चों का और अपने से 10 साल छोटे भांजे (BF) के साथ भाग निकली.
परिवार वालों का कहना है कि भांजा (BF) कुछ दिन पहले ही गांव आया था और मामी से मेल-जोल बढ़ा रहा था. शुरू में किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन अचानक दोनों के गायब होने से घर में हड़कंप मच गया.
मामा ने भांजे पर लगाया गंभीर आरोप
मामा ने पहले तो खुद उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो आखिरकार थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई. मामा का आरोप है कि उसके ही भांजे (BF) ने उसकी पत्नी को बहलाकर फुसलाया और लेकर फरार हो गया. उसकी पत्नी ना तो बच्चों का ख्याल कर रही है और ना ही समाज की मर्यादा का. मामा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि इसमें एक तरफ बालिग युवक है और दूसरी ओर दो बच्चों की मां. पुलिस दोनों के मोबाइल लोकेशन और रिश्तेदारों से पूछताछ के जरिए उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
लोगों का रिश्तों पर से उठा भरोसा
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई मामी को दोषी ठहरा रहा है तो कोई भांजे को. लेकिन एक बात साफ है कि इन मामलों से समाज में रिश्तों पर से लोगों का भरोसा टूटता जा रहा है.
पुलिस जल्द ही दोनों को बरामद कर मामले की सच्चाई सामने लाने की बात कह रही है. वहीं मामा की हालत बेहद खराब है. वह पत्नी और भांजे दोनों की इस हरकत से गहरे सदमे में है और बार-बार यही कह रहा है कि उसे दोनों से धोखा मिला है.













QuickLY