कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस बच्चे को पढ़ाने का वादा किया था आज वो भोपाल में लगा रहा ठेला
( Photo Credit: Facebook/PTI )

भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी की चुटकी लेनी शुरू कर दी है. दरअसल साल 2013 में राहुल गांधी जब भोपाल आए थे तब उन्होंने अखबार बेचने वाले बच्चे कौशल शाक्य को पढ़ाने में मदद करने का वादा किया था. लेकिन आज भी कौशल ठेला लगाकर दो वक्त की रोटी कमाकर परिवार को पाल रहा है.

बीजेपी ने अब इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल अपने वादे को भुल बैठे और कौशल की शिक्षा-दीक्षा की कोई खोज-खबर नहीं ली. बता दें कि राहुल गांधी के ऐलान के बाद स्मृति ईरानी को लगी तो उन्होंने कौशल का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करा दिया. जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में खूब जुबानी लड़ाई हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद मामला ठंडे बस्ते में चली गई और नेता नए मुद्दों को लेकर आगे निकल गए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, राहुल गांधी साल 2013 में भोपाल गए थे. उस दौरान उनकी नजर अखबार बेचने वाले नाबालिग कौशल शाक्य पड़ी और उन्होंने पूछा कि क्या आप पढ़ने जाते हैं. तब कौशल ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा था कि उसके पास इतने पैसे नहीं जो पढ़ाई कर सके. इस दौरान राहुल गांधी ने कौशल को एक हजार रूपये भी लेकिन उसने सिर्फ एक रुपया लिया. जिसके बाद राहुल गांधी ने उसे पढ़ने के लिये मदद करने का वादा किया था.