Thane Hospital Fire: मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी भीषण आग, शिफ्टिंग के दौरान 4 मरीजों ने तोड़ा दम
ठाणे के अस्पताल में आग (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 28 अप्रैल : मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे में एक अस्पताल में आग लगने से चार मरीज़ों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात 3 बजकर 40 मिनट पर ठाणे के मुम्ब्रा में स्थित प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल (Prime Criticare Hospital) में आग लगी. आग पर काबू पाने में  पा लिया गया है. हालांकि अस्पताल में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं था. महाराष्ट्र: आग लगने की घटना के सिलसिले में अस्पताल के सीईओ और सीएओ गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के समीप मुंब्रा इलाके में कौसा में स्थित प्राइम क्रीटिकेयर हॉस्पिटल (Prime Criticare Hospital) में तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर आग लगी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां और पांच एम्बुलेंस भेजी गई. आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती छह मरीजों समेत 20 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाद (Jitendra Awhad) ने पत्रकारों को बताया कि घटना में कम से कम तीन लोग जिंदा जल गए. आग से अस्पताल की पहली मंजिल जलकर खाक हो गई. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हादसे की जानकारी दी गई है. प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. Anil Deshmukh Corruption Case: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए

उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है. समिति में ठाणे नगर निगम के अधिकारी और पुलिस तथा मेडिकल के अधिकारी भी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि पालघर जिले के विरार में 23 अप्रैल को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) को गिरफ्तार कर लिया है.