ठाणे: पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाया फांसी,चरित्र पर था संदेह

कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद दोनों ने कंपनी से काम छोड़ दिया.काम छोड़ने के बाद जहा अजित ने खुद का एक टेम्पो खरीदकर खुद उसे चलाने लगा,

ठाणे: पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाया फांसी,चरित्र पर था संदेह
प्रतीकात्मक तस्वीर

ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे में एक युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसकी हत्या कर खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना ठाणे के शिल डायघर इलाके की है. अजित पुजारी नाम का युवक जिसकी शादी करीब आठ साल पहले प्रियंका नामक लड़की से हुई थी. पहले तो दोनों में बात बनती थी और परिवार को लेकर दोनों में चिंता भी थी. शायद यही कारण था कि दोनों ने घर अच्छे से चलाने के लिए ठाणे के एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगे.  लेकिन कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद दोनों ने कंपनी से काम छोड़ दिया.

काम छोड़ने के बाद जहा अजित ने खुद का एक टेम्पो खरीदकर खुद उसे चलाने लगा, वही प्रियंका ने ठाणे में खुद का एक ब्यूटी पार्लर खोल दिया. दोनों का काम ठीक से ही चल रहा था. इसी बीच ठाणे में रहने वाला उसका चचेरा भाई गणेश राव का उसके ब्यूटी पार्लर में आना शूरू हो गया. जिसको लेकर प्रियंका और अजित के बीच झगडे होने लगे.

जिसका वजह गणेश का फोन प्रियंका को बार बार आना था. जो उसके पति को पसंद नही था. वह चाहता था कि गणेश से प्रियंका दूर रहे लेकिन उसके मना करने के बाद भी प्रियंका नही मान रही थी. जिस बात से आग बबूला अजित बुधवार को तड़के अजित ने घर में रखे हथौडे से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी पर लटक कर ख़ुदकुशी कर लिया

अजित ने आत्महत्या से पहले पत्नी की हत्या करने और खुद आत्महत्या करने की बात की विडियो रिकार्डिंग कर व्हाट्सएप के जरिये अपनी साली को भेजी थी। .सुबह इस घटना की खबर डायघर पुलिस को लगने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुच दोनों का शव बरामद किया .अजित द्वारा बनाये गए वीडियो के सबूत पर डायघर पुलिस पुलिस गणेश राव को गिरफ्तार किया है.


संबंधित खबरें

WB Shocking News: पश्चिम बंगाल में रात में सोते समय पत्नी की नाक' को दांत से काटकर खा गया पति! वजह जानकर रह जाएंगे दंग; VIDEO

Amritsar Liquor Case: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

CBSE 10th, 12th Results 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, @cbse.gov.in पर ऐसे देखें नतीजे; एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

\