सरकारी वकील का बेटा गिरफ्तार, ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचलने का लगा आरोप
ठाणे के तीन हाथ नाका में एक पुलिस कांस्टेबल को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. यह घटना रविवार की है. आरोपी युवक ने खुद को महाराष्ट्र सरकार के एक वकील का बेटा बताया.
ठाणे (Thane) के तीन हाथ नाका (Teen Hath Naka) में एक पुलिस कांस्टेबल को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. यह घटना रविवार की है. आरोपी युवक ने खुद को महाराष्ट्र सरकार के एक वकील (lawyer) का बेटा बताया. आरोपी युवक की उम्र 18 साल है. युवक ने एक पुलिस कांस्टेबल को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह वारदात तीन हाथ नाका में दोपहर करीब 1:45 बजे हुई जब आदित्य फड़ नाम का आरोपी यातायात नियमों का उल्लंघन कर काले शीशे लगी कार चला रहा था.
कार जब सिग्नल की अनदेखी करते हुए आगे बढ़ी तो अजित खैरमोड़े नाम के कांस्टेबल ने नौजवान को रोका और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा. जिसके बाद आदित्य ने लाइसेंस दिखाने से मना कर दिया और कांस्टेबल से कहा कि वह सरकारी वकील संगीता फड़ का बेटा है और यह कहकर वहां से तेज रफ्तार में भागने लगा.
अधिकारी ने बताया कि कार रोकने की कोशिश में कांस्टेबल को चोटें आईं. आरोपी ने दो अन्य कांस्टेबलों को कुचलने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार कर लिया