ठाणे: मुंबई (Mumbai) से सटे भिवंडी (Bhiwandi) में मंगलवार को कैमिकल गोदाम (Chemical Godown) में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में कई अगल-बगल के गोदाम आ गए जिससे करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक भिवंडी के दापोडा इलाके में एक केमिकल गोदाम में आज तड़के भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आग धीरे-धीरे केमिकल के एक गोदाम से बढ़ती हुई तीसरे गोदाम तक पहुंच गई है.
Maharashtra: Fire broke out in a chemical godown in Bhiwandi. Fire fighting operations underway. pic.twitter.com/CM3iG9yO1x
— ANI (@ANI) July 23, 2019
बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि उसने देखते ही देखते आस पास के अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़े- मुंबई: बांद्रा स्थित MTNL बिल्डिंग में भीषण आग, टेरेस पर फंसे करीब 100 लोग
गौरतलब हो कि सोमवार को मुंबई में एमटीएनएल इमारत में आग लग गई थी, जिससे नौ मंजिला इमारत में 84 लोग फंस गए. हालांकि इन सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. यह बचाव अभियान हाल के समय में मुंबई के फायर ब्रिगेड कर्मियों के सबसे बड़े अभियानों में से एक था. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित इस इमारत में आग दोपहर में करीब तीन बजे लगी थी. इस इमारत में सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का कार्यालय है.