Dombivli Boiler Blast Video: ठाणे के डोंबिवली में एमआईडीसी परिसर में स्थित एक प्राइवेट केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद आग लग गई. हादसे में 4 लोगों की जान गई है. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हादसे में जख्मी हुए हैं. घटना पर महाराष्ट्र डीसीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने कहा, "डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है.
वहीं आगे डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं." मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं, एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है.'' यह भी पढ़े: Dombivli Boiler Blast Video: मुंबई से सटे डोंबिवली में बड़ा हादसा, MIDC इलाके में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत, कई जख्मी
डिप्टी सीएम फडणवीस ने घटना पर दुख जताया:
Maharashtra DCM Devendra Fadnavis tweets on Dombivli fire incident, he says, "The incident of boiler explosion at Amudan Chemical Company in Dombivli MIDC is tragic. 8 people have been suspended. Arrangements have been made to treat the injured and more ambulances have been kept… pic.twitter.com/ixCSiFBaTF
— ANI (@ANI) May 23, 2024
केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट:
❗️Four Killed, 30 Injured In Massive Blast At Chemical Plant In Mumbai
The number of injured is expected to rise and many workers and residents are feared trapped after a massive blast occurred in the Amudan Chemicals Pvt Ltd in Dombivli East, officials report.
The blast could… pic.twitter.com/SAN3WiLvQ8
— RT_India (@RT_India_news) May 23, 2024
हादसे के बाद एक चश्मदीद ने बताया, "विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि आसपास के घर हिल गए और कुछ घरों के शीशे टूट गए. भयभीत स्थानीय लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. कुछ ही मिनटों बाद, फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर टेंडर, पानी के टैंकर और बचाव दल मौके पर पहुंचे.एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आग लगने की घटना में कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हालांकि, घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. (इनपुट एजेंसी के साथ)