शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के आरोप और Video वायरल करने पर ठाकुर कॉलेज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी सफाई

शिवसेना यूबीटी की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई के ठाकुर कॉलेज का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें आरोप किया गया था कि केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को जबरदस्ती की गईं है. उनके आईकार्ड भी जब्त किये गए थे, अब इस आरोप पर ठाकुर कॉलेज की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर चतुर्वेदी के आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया.

Credit-Latestly.Com

शिवसेना यूबीटी की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई के ठाकुर कॉलेज का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें आरोप किया गया था कि केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को जबरदस्ती की गईं है. उनके आईकार्ड भी जब्त किये गए थे, अब इस आरोप पर ठाकुर कॉलेज की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर चतुर्वेदी के आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया.

प्रेस रिलीज में कॉलेज ने बताया कि फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए ये सेमीनार आयोजित किया गया था और ध्रुव गोयल सभी को संबोधित करनेवाले थे और कार्यक्रम सफल भी रहा. लेकिन शिवसेना की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों के संवाद को लेकर गलत जानकारी दी और भ्रामक वीडियो वायरल किया. ध्रुव गोयल ने विद्यार्थियों से संवाद साधा और कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा. लेकिन चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को और कॉलेज को बदनाम करने का प्रयास किया. ये पूरी तरह से राजनीतिक स्टंट है. यह भी पढ़े :विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, चुनाव का सामना करने से डर रहे हैं मोदी: शिवसेना (यूबीटी)

देखें प्रेस रिलीज :

कॉलेज की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, कार्यक्रम के बाद बातचीत के दौरान एक स्टूडेंट ने एक प्रश्न उठाया था, जिसके बारे ध्रुव गोयल को जानकारी नहीं थी. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एजुकेशनल संस्थाए अराजनीतिक रहनी चाहिए.

 

 

Share Now

\