गुजरात: ठाकोर समुदाय ने अविवाहित महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

गुजरात के बनासकांठा जिले में ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने अविवाहित महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध फरमान जारी किया है. इसके अलावा शादी समारोहों पर अनावश्यक खर्च कम करना भी इन फैसलों में शामिल है. इनमें डीजे, आतिशबजी और बड़ी बारातों पर रोक का फरमान है.

महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबंध/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits : Pixabay)

पालनपुर : गुजरात के बनासकांठा जिले में ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने अविवाहित महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध और अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता पर जुर्माना लगाने का एक फरमान जारी किया है. समुदाय के एक नेता ने मंगलवार को बताया कि जिले के दांतीवाड़ा तालुक में 12 गांवों में समुदाय के बुजुर्गों ने 14 जुलाई को एक बैठक में ‘‘सर्वसम्मति’’ से यह फरमान जारी किया.

कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर रोक में उन्हें कुछ गलत नहीं दिखाई देता. उन्हें तकनीक से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.

बैठक में जारी फरमान के अनुसार, ‘‘अविवाहित महिला को मोबाइल फोन नहीं रखना चाहिए.

यदि उन्हें मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है तो उनके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया जाएगाा.’

बैठक के दौरान नेताओं ने कहा कि अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता को डेढ़ से दो लाख रुपए जुर्माना भरना होगा.

दांतीवाड़ा से समुदाय के एक नेता सुरेश ठाकोर ने कहा कि लड़कियों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वे पढाई पर ध्यान दे सकें. इसके अलावा शादी समारोहों पर अनावश्यक खर्च कम करना भी इन फैसलों में शामिल है. इनमें डीजे, आतिशबजी और बड़ी बारातों पर रोक का फरमान है.

Share Now

\