भारत के इस कदम से टेस्ला को हो सकता है फायदा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अटकलें लग रही हैं कि इलॉन मस्क जल्द ही भारत में निवेश की बड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. भारत सरकार ने पिछले महीने ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नीति में एक बड़ा बदलाव किया था, जिससे मस्क की कंपनी टेस्ला को फायदा हो सकता है.मस्क ने बुधवार को एक्स पर एक ट्वीट के जरिए घोषणा की कि वो भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं. मस्क ने तो अपनी भारत यात्रा के बारे में इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि वो 22 अप्रैल के आस पास भारत आ सकते हैं.

मस्क भारत कब आएंगे और उनकी कंपनी टेस्ला की गाड़ियां भारत में कब बिकनी शुरू होंगी, इसे लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही हैं. 2021 में मस्क ने एक्स पर एक यूजर के सवाल के जवाब में लिखा था कि भारत में ऊंचे आयात शुल्क की वजह से टेस्ला की गाड़ियां अभी तक वहां उपलब्ध नहीं हो पाई हैं.

आयात शुल्क में कटौती

लेकिन भारत सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए नीति में एक बड़ा बदलाव किया था. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस बदलाव का फायदा टेस्ला को मिल सकता है. पिछले महीने भारत ने विदेशी कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर आयात शुल्क को घटा दिया था.

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक भारत में करीब 4,100 करोड़ रुपये निवेश का वादा करने वाली और तीन साल में देश के अंदर उत्पादन शुरू करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए सिर्फ 15 प्रतिशत शुल्क लागू होगा.

यह टैक्स दर करीब 29 लाख रुपयों से ज्यादा दाम की हर इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक गाड़ी पर पांच सालों के लिए लागू होगी. माना जाता है कि इस कदम में टेस्ला की जीत थी. पिछले सप्ताह फाइनेंशियल टाइम्स पत्रिका ने दावा किया था कि टेस्ला इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक प्रस्तावित फैक्ट्री की लोकेशन की तलाश करने के लिए अप्रैल में एक टीम भारत भेजने की योजना बना रही है.

क्या टेस्ला करेगी भारत में निवेश?

पत्रिका के मुताबिक कंपनी इस फैक्ट्री में कम से कम 165 अरब रुपयों का निवेश कर सकती है. हालांकि यह देखना होगा की क्या वाकई मस्क भारत में लोकसभा चुनावों के बीच के आना चाहेंगे या वो चुनावों के खत्म होने का इंतजार करेंगे.

वह मोदी से जून, 2023 में न्यूयॉर्क में मिले थे और उस समय उन्होंने कहा था कि मोदी "हमें जोर दे कर कह रहे हैं कि हम भारत में महत्वपूर्ण निवेश करें, जो कि हम करना भी चाहते हैं." मोदी ने न्यूयॉर्क यात्रा के बाद कहा था उन्हें मस्क से मिल कर बहुत अच्छा लगा और दोनों के बीच "ऊर्जा से लेकर अध्यात्म तक जैसे विषयों पर बातचीत हुई."