श्रीनगर: रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए केंद्र सरकार के सीजफायर के ऐलान को धता बताते हुए आतंकीयों ने जम्मू-कश्मीर में बड़े वारदात को अंजाम दिया है. आतंकियों ने गुरुवार को राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती के घर से कुछ ही दूर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल उनके हथियार लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने श्रीनगर के डल गेट के निकट बने एक होटल की गार्ड पोस्ट पर हमला कर दों इंसास और एक सेल्फ लोडिंग राइफल लूटकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया लेकिन सभी आतंकी तबतक फरार गए.
#JammuAndKashmir: Terrorists decamped with 2 INSAS rifles and one Self Loading Rifle which they snatched from police personnel from a hotel in Srinagar. More details awaited. pic.twitter.com/PUAodpFl72— ANI (@ANI) May 17, 2018
इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली थी. संगठन की ओर से घटना के कुछ देर बाद ही तीनों बंदूकों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. लुटे गए इंसास और एक एसएलआर राइफल्स इस तस्वीर मे साफ नजर आ रही थी.
बता दें की केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रमजान के पाक महीने के दौरान संघर्षविराम के ऐलान के बाद भी सुरक्षाबलों पर हमला जारी है. हालांकि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित संघर्षविराम को नकार दिया था. इस फैसले के दिन ही आतंकियों ने कश्मीर में चार हमले किये. जिसमें से दो हमले श्रीनगर में और एक-एक हमला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में किया.