श्रीनगर: भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के एक गांव में पत्थरबाजों की भीड़ पर तब गोलीबारी की गई थी, जब भीड़ में छिपे अज्ञात आतंकवादियों ने गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसमें कुछ सैनिक घायल हो गए थे. जबकि सेना की गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान में कहा कि कुलगाम के हवूरा गांव में एक गश्ती दल भारी पथराव की चपेट में आ गया.
उन्होंने कहा, "गश्ती दल ने वहां से निकलने की कोशिश की, लेकिन 400-500 लोगों की आक्रामक भीड़ ने गश्ती दल का पीछा किया. भीड़ बढ़ती जा रही थी और वे खतरनाक स्तर तक करीब आ गए थे."
कर्नल कालिया ने कहा, "सैनिकों ने अत्यंत संयम बरतते हुए पत्थरबाजों को चेतावनी दी. लेकिन वे बाज नहीं आए और गश्ती दल पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंकते रहे."
उन्होंने कहा, "एक समय तो कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने गश्ती दल पर गोलीबारी भी की. इसके परिणाम स्वरूप कुछ सैनिकों को गंभीर चोटें भी आईं."
प्रवक्ता ने कहा कि इसके जवाब में सैनिकों ने अपनी सुरक्षा में नियंत्रित गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप जनहानि हुई.
जमीनी सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.