जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

इससे पहले 11 जुलाई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांडी जंगल क्षेत्र में एक एनकाउंटर में सिपाही मुकुल मीना को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

जम्मू. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह एक बार फिर नियंत्रण रेखा के करीब भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.जिसमे एक आतंकी ढेर हो गया.लेकिन दो जवान घायल हो गए हैं. इस दौरान ए के 47 राइफल भी बरामद हुई है. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये मुठभेड़ कुपवाड़ा की सफाई गैल में जारी है. वही इससे पहले 13 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ पेट्रोलियम पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 10 मिनट तक जवानों पर लगातार गोलियां बरसाई गईं. इसमें 2 जवान शहीद हो गए और 2 अस्पताल में भर्ती हैं.

इससे पहले 11 जुलाई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांडी जंगल क्षेत्र में एक एनकाउंटर में सिपाही मुकुल मीना को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर दुर्गमूला में सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं, पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल 1,250 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसमें 24 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 52 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर असैन्य नागरिक हैं.

Share Now

\