श्रीनगर, 21 फरवरी : दक्षिण कश्मीर (South kashmir) के अनंतनाग जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा भारी मात्रा में वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद (Ammunition recovered) किया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि श्रीनगर में कृष्णा ढाबा हमले के एक साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ. ठिकाने से तीन एके 56 राइफल और दो चीनी पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
पुलिस ने कहा, "कृष्णा ढाबा हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अनंतनाग के जंगल क्षेत्र में ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. तीन एके 56 राइफलें, दो चीनी पिस्तौल, दो हथगोले, टेलीस्कोप, एके/पिस्तौल मैजगीन और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई." यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir Road Accident: जम्मू कश्मीर के सांबा में राजमार्ग पर सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
बुधवार को जब कश्मीर यात्रा पर विदेशी दूतों का एक प्रतिनिधिमंडल आया था, तब आतंकवादियों ने श्रीनगर में प्रसिद्ध कृष्णा ढाबा पर हमला किया था और उसके मालिक के बेटे को घायल कर दिया था और मुस्लिम जांबाज फोर्स के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.