यूपी: बछड़े से 'रेप' और मौत के बाद गांव में तनाव, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

त्तर प्रदेश के बागपत के तीलवाड़ा गांव में महिलाएं तो दूर बछड़े भी सुरक्षति नहीं है. ऐसा इसलिए कह रहे है. इस गांव में चार महीने पहले एक युवक ने अपने सेक्स की भूख को मिटाने के लिए एक बछड़े को अपने हवस का शिकार बना डाला. बछड़े को चार साल कराहने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई.

यूपी: बछड़े से 'रेप' और मौत के बाद गांव में तनाव, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Youtube )

लखनऊ: देश में जिस तरह से आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप और छेड़खानी की घटनाएं घट रही है. उसको देखकर अब तक यही लग रहा था कि देश में सिर्फ महिलाएं और बच्चियां ही असुरक्षित है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत के तीलवाड़ा गांव में महिलाएं तो दूर बछड़े भी सुरक्षति नहीं है. ऐसा इसलिए कह रहे है. इस गांव में चार महीने पहले एक युवक ने अपने सेक्स की भूख को मिटाने के लिए एक बछड़े को अपने हवस का शिकार बना डाला. बछड़े को चार साल कराहने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई.

रेप के चलते बछड़े की मौत होने को लेकर पुरे गांव में तनाव फैल गया है. गुस्साए लोगों का पुलिस से मांग है कि पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे नही तो गांव में तनाव और बढ़ सकता है. वहीं बछड़े के साथ रेप करने वाला युवक अल्पसंख्य समुदाय का है और उसके परिवार वाले उसे नाबालिक बता रहे है. ताकि युवक गिरफ्तारी से बच जाए. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पागल सांड का आतंक, 1 की मौत, कई घायल

वहीं इस घटना को लेकर बागपत जिले के छपरौली थाने के एसओ विजय कुमार का कहना है कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ आईपीसी 377 (अप्राकृतिक संबंध) और 429 (जानवर के साथ क्रूरता) की धाराओं के तहत  मामला दर्ज किया है. बछड़े के शव का परीक्षण करने के दौरान मालूम भी पड़ गया है कि आंतरिक घावों से बछड़े की मौत हुई है. लेकिन रेप की घटना की पुष्टि करने के लिए उन्होंने एक सैंपल आगरा लैब भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा


संबंधित खबरें

भारत का पाकिस्तान पर सख्त एक्शन; पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

कल का मौसम, 14 मई 2025: यूपी, बिहार से लेकर हरियाणा तक गर्मी का कहर, राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; पढ़ें वेदर अपडेट

School Assembly News Headlines for 14 May 2025: स्कूल असेंबली के लिए 14 मई की टॉप खबरें; देश, दुनिया और खेल जगत के ताजा अपडेट्स

बेंगलुरु में झमाझम बारिश, कल्याण नगर, बनासवाड़ी और CBD इलाके में खूब बरसे बादल, देखें Videos

\