नई दिल्ली, 9 फरवरी : अमेरिकी सिंगर रिहाना (Singer Rihanna) और एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार आदि भारतीय हस्तियों के जवाब देने पर महाराष्ट्र सरकार के जांच कराने की कवायद पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में अब देशभक्ति गुनाह हो गई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र में अब देशभक्ति गुनाह हो गया है.
लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अजय देवगन इत्यादि द्वारा भारत के पक्ष में दिए गए बयानों के कारण इन सभी की महाराष्ट्र सरकार जांच करेगी! यही है एफडीआई- फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी(FDI - Foreign Destructive Ideology) का प्रभाव. बता दें कि किसान आंदोलन के मसले पर विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद भारतीय हस्तियों ने उन्हें भारत के आंतरिक मामलों में दखल न करने की नसीहत देते हुए ट्वीट किया था. यह भी पढ़ें : Farmers Protest: दिग्गजों के ट्वीट पर महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश, BJP ने किया विरोध, सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर को लेकर कही ये बात
इस घटना के बाद सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि खुफिया एजेंसियां जांच करेंगी कि कहीं क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों ने भाजपा के दबाव में तो ट्वीट नहीं किया. इसके बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस मसले पर महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं.