Winter Season 2019: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

शीतलहर की गिरफ्त में आई राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. यहां पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 86 फीसदी रहा.

Winter Season 2019: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा
भीषण ठंड से जम गया पूरा उत्तर भारत (Photo Credit- IANS)

Winter Season 2019: शीतलहर की गिरफ्त में आई राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. यहां पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है." आर्द्रता का स्तर 86 फीसदी रहा. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के इर्दगिर्द बना रह सकता है.

मौसम के कारण उत्तर भारत में 21 रेलगाड़ियां अधिकतम छह घंटे की देरी से चल रही हैं. शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार 1901 के बाद से अब तक दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर का महीना है.

यह भी पढ़ें: Winter Season 2019: दिल्ली में सर्द हवाओं के थपेड़े, घने कोहरे के साथ पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

वहीं इन सबके बीच प्रदेश में कई जगह बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाओं से दिन का अधिकतम पारा तेजी से धड़ाम होकर 10 डिग्री के करीब तक जा पहुंचा है. प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, बहराइच, सुल्तानपुर, बरेली, मेरठ, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, उरई का दिन का अधिकतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड हुआ.


संबंधित खबरें

लापरवाही: महिला के पेट में छूटा कपड़ा, 1.5 साल बाद ऑपरेशन कर निकाला गया, जांच के आदेश

Satta Matka: सट्टा मटका रोमांचक, लेकिन जोखिम भरा खेल; जानिए इसके बारे में सबकुछ

Ghaziabad Road Accident: दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग; एक व्यक्ति की जलकर मौत, दूसरा घायल

Greater Noida: बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

\