
जनवरी आधे से ज्यादा बीत चुकी है और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का असर कम होता दिखाई दे रहा है. सुबह की हल्की धूप और दिन में तेज चमकती सूरज की किरणें लोगों को गर्मी का अनुभव कराने लगी हैं. ऐसे में अब यह सवाल खड़ा सामने खड़ा है कि क्या इस साल सर्दी खत्म हो गई है? हर किसी का कहना है कि जनवरी में अब ऐसी ठंड महसूस नहीं हो रही है जैसे आम तौर पर हुआ करती थी. दिन की तेज धूप से तापमान बढ़ रहा है, हालांकि सुबह शाम की ठंड अभी बरकरार है.
बीते दिनों जहां लोग घना कोहरा और कड़ाके की ठंड लोग झेल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अब तापमान में खिली धूप गर्मी का एहसास करा रही है. तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इस कारण ठंड का असर कम हो गया है. आइये जानते हैं मौसम में इस बदलाव की वजह...
तापमान बढ़ने की वजह
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है. इस दौरान दक्षिण से आने वाली गर्म हवाओं ने दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़ा दिया है. बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस समय के सामान्य तापमान से अधिक है. गर्म हवाओं के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का असर कुछ कम हो गया है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा, "आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, क्योंकि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है और दक्षिणी हवाएं दिल्ली पहुंच गई हैं." डॉ. रॉय ने कहा, "उत्तर भारत में तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा, हालांकि दिल्ली में तापमान में और वृद्धि की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी के मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में 22 जनवरी की रात और 23 जनवरी को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा.
19 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले छह सालों में जनवरी का सबसे गर्म दिन था. इससे पहले जनवरी 2019 में, 21 तारीख को, तापमान 28.7°C दर्ज किया गया था.
क्या ठंड लौटेगी?
IMD के वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि 24 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं एक बार फिर सर्दी का अहसास करा सकती हैं.
यानी उत्तर भारत में ठंड कम हुई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम फिर बदल सकता है. आने वाले दिनों में बारिश और ठंडी हवाएं सर्दी का असर फिर से बढ़ा सकती हैं.