Nalgonda School Girls Sexually Abused: तेलंगाना (Telangana News) के नलगोंडा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नाकरेकल मंडल (Nakrekal Mandal) स्थित जिला परिषद हाई स्कूल के एक शिक्षक पर छात्राओं का यौन शोषण (Telangana Rape Case) करने का आरोप लगा है. यह मामला तब सामने आया, जब डरी-सहमी छात्राओं ने अपनी समस्या अपने परिजनों से साझा की. जैसे ही अभिभावकों को इसकी जानकारी मिली, वे भड़क गए और बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए. गुस्साए परिजनों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और जमकर हंगामा किया.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया, जिसके बाद इलाके में गुस्सा और बढ़ गया.
नलगोंडा स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप
కీచక టీచర్కు దేహశుద్ధి చేసిన స్థానికులు
నల్గొండ జిల్లా నకిరేకల్ మండల కేంద్రంలోని జెడ్పీహెచ్ఎస్ పాఠశాలలో విద్యార్థినులను లైంగికంగా వేధిస్తున్న ఉపాధ్యాయుడు శ్రీనివాస్
ఉపాధ్యాయుడి వేదింపులు తాళలేక తల్లిద్రండులకు ఫిర్యాదు చేసిన విద్యార్థినులు
దీంతో ఉపాధ్యాధ్యుడిపై దాడి చేసి,… pic.twitter.com/Iw9tTXQQoP
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) September 13, 2025
आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल बच्चों के भविष्य की सुरक्षा और शिक्षा के लिए होते हैं, न कि ऐसी शर्मनाक हरकतों के लिए. उनका साफ कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षक ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके.
थानें में गंभीर धाराओं शिकायत दर्ज, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Telangana Police) में शिकायत दर्ज करा दी गई है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोप साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस घटना को लेकर स्कूल और गांव दोनों में गुस्से का माहौल है.













QuickLY