तेलंगाना: रंगारेड्डी जिले में क्रैश हुआ निजी ट्रेनी विमान, पायलट सुरक्षित
खबरों के मुताबिक हादसा सुबह के समय का है. जब भास्कर भूषण एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे उसी वक्त शंकरापल्ली ब्लॉक के करीब विमान किन्हीं तकनीकी वजहों से क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक ये प्लेन क्रैश होकर खेत में जा गिरा
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. खबरों के मुताबिक विमान के ट्रेनी पायलट भास्कर भूषण (25) राजीव गांधी एविएशन एकेडमी से हैं. वहीं इस हादसे में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. फिलहाल अब तक तो यह स्पष्ट नहीं हो पाया है हादसा किन कारणों से हुआ लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे तकनीकी खामी हो सकती है.
खबरों के मुताबिक हादसा सुबह के समय का है. जब भास्कर भूषण एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे उसी वक्त शंकरापल्ली ब्लॉक के करीब विमान किन्हीं तकनीकी वजहों से क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक ये प्लेन क्रैश होकर खेत में जा गिरा. फिलहाल इस घटना में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़ें:- मुंबई विमान हादसा: मृतक पायलट के पति का कंपनी पर आरोप, कहा- खराब मौसम के बावजूद की प्लेन करवाई प्लेन की टेस्टिंग
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले 188 यात्री और चालक दल के सदस्यों के साथ समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इंडोनेशियाई विमान लॉयन एयर के कैप्टन भारतीय पायलट भव्य सुनेजा थे. यह जानकारी एयरलाइन ने दी. पांगकलपिनांग के लिए उड़ान भर रहा विमान जेटी 610 केरावांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान ने 13 मिनट पहले ही जकार्ता सुकर्णो हत्ता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.