Telangana Fire Accident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित कबाड़ की दुकान में बुधवार की भोर में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और कबाड़ की दुकान में काम करते थे. हादसे के बाद हैदराबाद में चुक पुकार मची हुई हैं. वहीं हादसे में बाद तेलंगाना सीएम के.सी.राव (Telangana CM KC Rao) ने आग लगने से बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करते हुए मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे हैदराबाद के ज़िला कलेक्टर एल. शरमन (District Collector L. Sharman) के अनुसार आग सुबह 4 बजे आग लगी, जानकारी मिलने पर दमकल की टीम मौके वारदात पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी.आनं ने आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की घटना एक कबाड़ गोदाम में हुई, 12 प्रवासी मजदूर यहां रह रहे थे. सुबह क़रीब 3:30 बजे आग लगनी शुरू हुई, ज़्यादातर शव सोती हुई अवस्था में मिले हैं. यह भी पढ़े: Telangana Fire: हैदराबाद के भोईगुड़ा में बड़ा हादसा, कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत
कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 की मौत:
Telangana CM KC Rao mourned the death of Bihar workers in the fire at Boiguda Timber Depot in Secunderabad. He announced ex-gratia of Rs 5 lakh each for the next of the kins &directed Chief Secy to make arrangements for the repatriation of bodies of workers killed in the incident pic.twitter.com/wdxFoRU9Nd
— ANI (@ANI) March 23, 2022
पुलिस कमिश्नर सी.वी.आनं ने बताया कि सिर्फ एक व्यक्ति को आग लगने का पता चल सका और वो बाहर निकल पाया. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मृतकों की संख्या बहुत ज़्यादा है. सभी मृतकों की उम्र 22 से 35 साल के बीच है. सभी बिहार के रहने वाले हैं. वारदात के बाद उनके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकैत है.