तेलंगाना: बगैर हेलमेट वालों को कल से पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा पेट्रोल

तेलंगाना जेल विभाग ने अपने संचालन वाले पट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को कल से तेल नहीं बेचने का फैसला किया है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तेलंगाना. 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' अभियान के तहत पेट्रोल लेने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार हर साल कई कार्यक्रम का आयोजन कर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है. लेकिन फिर कई लोग लापरवाही करते नजर आ जाते हैं. जिसका परिणाम कभी-कभी बड़ा घातक साबित हो जाता है. हर महीने पूरे में सूबे में हजारों लोगों की जान हेलमेट न पहनने के कारण जाती है. लेकिन अब अगर आपके पास हेलमेट नहीं होगा तो आपको पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलेगा.

तेलंगाना में अब बुधवार से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा. तेलंगाना जेल विभाग ने अपने संचालन वाले पट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को कल से तेल नहीं बेचने का फैसला किया है. तेलंगाना जेल विभाग हैदराबाद समेत कई अलग-अलग राज्यों में 13 पेट्रोल पंपों का संचालन करता है. इस सभी पेट्रोल पंप पर जेल से रिहा हुए कैदी, सजा काट रहे और जेल के कर्मचारी काम करते हैं.

गौरतलब हो कि भारत में हर साल बड़ी संख्या में सड़क पर लाखों लोगों की मौत हो जाती है. लगातार सड़क हादस बढ़ते जा रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश करता है लेकिन कुछ असर नहीं होता है. इस तरह की पहल करना अपने आप में सराहनीय है. अगर लोग जागरूक हो जाएं तो अपने जीवन और परिवार दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं.

Share Now

\