Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने किया मतदान, बोले- नए मतदाता तेलंगाना के भविष्य को ले जाएंगे आगे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के कोडंगल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के साथ नए मतदाताओं से मेरी सबसे ज्यादा उम्मीद है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे ले जाएंगे.
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा (Telangana Assembly) की 119 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान (Voting) जारी है. राज्य के करीब 35,655 मतदान केंद्रों (Polling) पर सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटी तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Congress State President Revanth Reddy) ने विकाराबाद स्थित कोडंगल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि मुझे कहने की जरूरत नहीं है, आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी कैसा प्रदर्शन कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद हमने हर मुद्दे पर रणनीति बनाई. लोगों ने यहां कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. तेलंगाना में अच्छे दिन आने वाले हैं. यह भी पढ़ें: Assembly Election2023: अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल व प्रियंका ने तेलंगाना में मतदाताओं से की पारदर्शी सरकार चुनने की अपील
तेलंगाना में अच्छे दिन आने वाले हैं
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 साल तक केसीआर सरकार में राज्य के किसानों ने बहुत सारी परेशानियां उठाई. इस चुनाव के साथ नए मतदाताओं से मेरी सबसे ज्यादा उम्मीद है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे ले जाएंगे. कांग्रेस तेलंगाना के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेलंगाना में कई सारे बदलाव आए हैं. यह भी पढ़ें: Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लोग
नए मतदाताओं से ज्यादा उम्मीद
गौरतलब है कि तेलंगाना के 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान (Voting) होगा. अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,63,13,268 पुरुष तथा 1,63,02,261 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान शुरु होते ही लोग लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.