तेलंगाना में निर्माणाधीन कलेक्टर ऑफिस का सेंट्रिंग स्ट्रक्चर गिरा, 9 मजदूर घायल
तेलंगाना में सेंट्रिंग स्ट्रक्चर गिरा (Photo Credits ANI)

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले (Mahabubabad District) में एक हादसा हुआ है. निर्माणाधीन कलेक्टर ऑफिस का सोमवार को सेंट्रिंग (Centering) का काम चल रहा था. अचानक से सेंट्रिंग स्ट्रक्चर गिर गया है. जिसमें काम कर रहे 9 मजदूर उसके नीचे दब गए, मजदूरों के चीख पुकार की आवाज सुनने के बाद दूसरे अन्य मजदूर उन्हें किसी तरफ से बाहार निकाले. जिसके बाद सभी को महबूबाबाद जिले के एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया.

हादसे को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष पलवई राममोहन रेड्डी (Palvai Rammohan Reddy) की तरफ से पुष्टि की गई है. उन्होंने कहा, कलेक्टर ऑफिस के सेंट्रिंग के काम में 9 मजदूर घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए महबूबाबाद जिले के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. यह भी पढ़े: तेलंगाना: वारंगल की पटाखा फैक्ट्री में आग, 10 लोगों की मौत, कई घायल

वहीं अब से कुछ समय पहले तेलंगाना से ही एक दूसरी खबर थी कि जगतीयाल जिले में श्री राम सागर परियोजना (SRSP) नहर में कार गिरने से एक परिवार के 3 सदस्य की मौत हो गई है, जबकि उसमें सवार एक लड़का जिंदा बच गया.