शर्मनाक! पंजाब होमगार्ड के दो जवानों ने नाबालिग लड़की से किया बलात्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

होशियारपुर (पंजाब). पंजाब के होशियारपुर में रेलवे स्टेशन पर दो होमगार्डों द्वारा 16 वर्षीय किशोरी से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर तैनात आरोपियों दिलबाग सिंह और धरमपाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने कहा कि किशोरी बृहस्पतिवार सुबह मुकरियां के नजदीक स्थित अपने गांव जाने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रही थी. यह भी पढ़े-बिहार: 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ नाबालिग लड़के ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक (जीआरपी) सुरिन्दर कुमार ने कहा कि आरोपी किशोरी से उसका अता पता पूछने के बाद उसे कथित रूप से रेलवे स्टेशन के एक कमरे में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.

सुरिंदर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सरकारी रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.