जम्मू-कश्मीर बैंक के बर्खास्त चेयरमैन प्रवेज अहमद नेंगरू की संपत्तियों पर भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो ने मारा छापा
जम्मू-कश्मीर बैंक (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर : भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) की एक टीम ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर बैंक (Jammu-Kashmir) के निलंबित चेयरमैन प्रवेज अहमद नेंगरू (Parvez Ahmad Nengroo) की संपत्तियों पर छापेमारी की. छापे नेंगरू के निजी आवास समेत तीन ठिकानों पर मारे गए. एसीबी की टीम के साथ तलाशी के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी थे.

नेंगरू को जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने उनके बैंक के चेयरमैन रहने के दौरान अनियमितताओंऔर पद का दुरुपयोग करने की वजह से 8 जून को बर्खास्त कर दिया था. उनके स्थान पर इस पद के लिए अंतरिम चेयरमैन को नियुक्त किया गया था, जबकि राज्य के इस शीर्ष वित्तीय संस्थान के लिए नए चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक की नियुक्ति के लिए एक सर्च कमेटी बनाई गई थी.