Teachers' Day 2020 Wishes: देश में मनाया जा रहा है शिक्षक दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस 2020 की नेताओं ने दी बधाई (Photo Credits: IANS/FB)

Teachers' Day 2020 Wishes: पूरे देश में आज शिक्षकों (Teachers) के सम्मान में शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाया जा रहा है. इस दिवस को हर साल 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (Dr. Sarvapalli Radhakrishnan) पर मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं, जिसके कारण शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है. शिक्षक दिवस छात्रों और शिक्षकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा माना जाता है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने ट्विटर पर शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं (Teachers' Day Wishes) दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के भीतर मौलिक गुणों का विकास करने और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- हम मन को आकार देने और हमारे राष्ट्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मेहनती शिक्षकों के आभारी हैं. शिक्षक दिवस पर हम अपने शिक्षकों के प्रति उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं. डॉ. एस राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

पीएम मोदी ने दी शिक्षक दिवस की बधाई

कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शिक्षक दिवस 2020 के अवसर पर देश को शुभकामनाए दी हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड उन लोगों के लिए शिक्षक है जो सीखने के इच्छुक हैं. यह भी पढ़ें: Teachers’ Day 2020 Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है टीचर्स डे, कोरोना काल में शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए बनाया खास डूडल

राहुल गांधी ने दी शिक्षक दिवस की बधाई

वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि शिक्षक वे लोग हैं जो अपना पूरा जीवन सिर्फ एक कारण के लिए समर्पित करते हैं, दूसरों को अपना जीवन बनाने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक हमारे अंदर ज्ञान का बीज डालता है, जो हमेशा बढ़ता है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किया ट्वीट-

गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह एक प्रतिष्ठित विचारक और विद्वान थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिक्षक दिवस पर संपूर्ण शिक्षक बिरादरी को शुभकामनाएं, जिन्होंने लाखों आत्माओं का निस्वार्थ मार्गदर्शन करके देश को आकार देने में एक अद्वितीय भूमिका निभाई है.

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिक्षक दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए लोगों से उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद देने का आग्रह किया, जो कोविड-19 महामारी के इस दौर में बिना रुके, बिना थके काम कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज हम उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं जो छात्रों के अकादमिक व्यवधान को रोकने के लिए महामारी के दौरान अथक परिश्रम कर रहे हैं. आइए हम उनके समर्पण, साहस और उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करें.

वेंकैया नायडू ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शिक्षक दिवस 2020 पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्र के लोगों को बधाई दी और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद किया. यह भी पढ़ें: Teachers' Day 2020 Inspirational Quotes: शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को करें याद, उनके इन प्रेरणादायी विचारों को WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram के जरिए भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

प्रकाश जावड़ेकर ने किया ट्वीट-

कांग्रेस पार्टी ने भी ट्विटर पर एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित और भारत के पूर्व राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन की जयंती को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षा क्षेत्र में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए इस दिन सभी शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान जाहिर किया जाता है.