Former Assam CM Tarun Gogoi Passes Away: असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जताया दुःख
असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख
गुवाहाटी: असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई (Former Assam CM Tarun Gogoi पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते उनका सोमवार को निधन हो गया. उनके बीमारी होने के बाद उनका इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (Gauhati Medical College Hospital) में इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उनका निधन हो गया. वे शनिवार से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि नेताओं ने दुःख जताया है.
पूर्व सीएम तरुण गोगोई के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovidn) ने दुख जताया. राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा, असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. देश ने एक वयोवृद्ध नेता और व्यापक राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव रखने वाली शख्सियत को खो दिया. मुख्यमंत्री के तौर पर उनका लंबा कार्यकाल असम में बहुत सारे बदलाव लेकर आया. यह भी पढ़े: Former Assam CM Tarun Gogoi Passes Away: असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का 86 साल की उम्र में निधन
वहीं पूर्व सीएम गोगोई के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया, उन्होंने शोक संदेश में कहा गोगोई असम और केंद्र में वर्षों के अनुभव के साथ एक लोकप्रिय नेता और अनुभवी प्रशासक थे. गोगोई के निधन पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुःख जताया है.
तरुण गोगोई के निधन पर पीएम मोदी नेता जताया शोक
राहुल गांधी का ट्वीट:
गोगोई के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख
बता दें कि गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. इसके बाद पूर्व सीएम गोगोई की तबियत उनके उनके उम्र से जुडी बीमारियों के चलते इलाज के लिए 2 नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि सोमवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया. वे 86 साल के थे उनके परिवार में उनकी पत्नी डॉली गोगोई , बेटी चंद्रिमा और बेटा गौरव हैं.