Tamilanudu: तमिलनाडु में जातिसूचक शब्दों से परेशान 2 स्कूली छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश, शिक्षिका पर मामला दर्ज

दोनों लड़कियों के परिजनों ने दावा किया कि स्कूल में एक शिक्षका द्वारा उनका अपमान किए जाने के बाद लड़कियों ने इतना बड़ा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने उनसे शिकायत की थी कि शिक्षिका प्रेमलता नियमित रूप से उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में दो छात्राओं द्वारा बार-बार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया गया, जिसके बाद शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चिन्नालपट्टी पुलिस ने शिक्षक पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, चिन्नालापट्टी में नौवीं कक्षा की दो छात्राओं ने बुधवार को टॉयलेट क्लीनर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया था. यह भी पढ़ें: औषधीय फसलों से किसान अपनी आय दोगुना-तीन गुना कर सकते: CM योगी आदित्यनाथ

उन्हें डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना से आक्रोशित छात्राओं के परिजनों ने चिन्नालापट्टी थाने के सामने धरना दिया. डिंडीगुल के पुलिस अधीक्षक वी. भास्करन मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की.

दोनों लड़कियों के परिजनों ने दावा किया कि स्कूल में एक शिक्षका द्वारा उनका अपमान किए जाने के बाद लड़कियों ने इतना बड़ा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने उनसे शिकायत की थी कि शिक्षिका प्रेमलता नियमित रूप से उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं.

पुलिस अधीक्षक, डिंडीगुल, वी. भास्करन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि शिक्षका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि महिला फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share Now

\