चेन्नई: सड़क पर भरा था गंदा पानी, निर्मला सीतारमण ने पदयात्रा के दौरान ऐसे किया पार- देखें वीडियो
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( फोटो क्रेडिट- ANI )

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel ) की 144वीं जयंती के मौके पर आज देशभर में रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी दौरान एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती लोगों के साथ सड़क पर मार्च करती नजर आई. लेकीन निर्मला सीतारमण चेन्नई (Chennai) के शेनॉय नगर (Shenoy Nagar) के जिस सड़क से गुजर रही थी. उस सड़क पर वाटर लॉगिंग ( Waterlogged Street) के कारण पानी भरा हुआ था. इसके बावजूद निर्मला सीतारमण नहीं रुकी और वो सड़क पर चलती नजर आई. इस दौरान कई कार्यकर्ता उनके साथ थे.

फिलहाल इस वीडियो को देखकर अंदाजा लग रहा है कि जब एक केंद्रीय मंत्री के आने के बाद भी यहां के हालात नहीं सुधरे तो आम आदमी को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा. सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती तथा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फिलहाल अभी तक इस मसले पर किसी भी नेता का कोई प्रतिक्रीया नहीं आया है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. स्मृति ने इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ दिलायी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, आज यह हमारा सौभाग्य रहा कि अमेठी की आने वाली पीढ़ी हमारे वरिष्ठ नागरिकों के साथ, अमेठी के नौजवानों के साथ, महिलाएं और पुरुष बिना भेदभाव के राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ एकजुट होकर चले.

सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए देशवासियों को उनका आभारी होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले भारत के लौह पुरुष की जीपीओ पार्क स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.