Tamil Nadu: अंतरजातीय लड़के से विवाह करने पर भाई ने पुलिस स्टेशन में बहन के साथ ही उसके पति पर चाकू से किया हमला, हुआ गिरफ्तार

तमिलनाडु पुलिस ने एक युवक को अपनी छोटी बहन एस राम्या को अंतरजातीय शादी करने से नाराज होने की वजह से चाकू से हमला कर दिया. घटना तिरुनेलवेली के पेट्टई पुलिस स्टेशन की हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तमिलनाडु पुलिस ने एक युवक को अपनी छोटी बहन एस राम्या  (R Ramya) को अंतरजातीय शादी (Inter-Caste Marriage) करने से नाराज होने की वजह से चाकू से हमला कर दिया. घटना तिरुनेलवेली के पेट्टई पुलिस स्टेशन (Pettai Police Station) की हैं. आरोपी की पहचान एस रामकुमार (S Ramkumar) के रूप में हुई हैं. रामकुमार बहन के इस फैसले से नाराज होने पर जब उसकी बहन पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए शुक्रवार को पुलिस स्टेशन पहुंची तो उसका भाई बहन के साथ ही उसके पति पर चाकू से हमला कर दिया है. दोनों के लिए अच्छी बात रही है कि इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए और उनकी जान बच गई. घटना के बाद पुलिस ने रामकुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस  के अनुसार ने पीड़िता राम्या ने  एम अनंतराज के रिलेशनशिप में पिछले कुछ समय से थी. इस बात की खबर उसके परिवार वालों को मालूम पड़ने के बाद वे इस रिश्ते के खिलाफ में थे. क्योंकि राम्या जिस लड़के से प्रेम कर रही थी. वह उसके जाति का नहीं था. परिवार वालों के विरोध को देखते हुए एक दिन वह एम अनंतराज  के साथ भाग कर शादी कर ली. दोनों के शादी की खबर सुनकर उसके के परिवार वाले गुस्से में आ गए. यह भी पढ़े: Mysuru: युवक ने बेरहमी से की जीजा की हत्या, कटा हाथ लेकर पहुंचा पुलिस स्टेशन

एम अनंतराज से शादी करने के बाद राम्या को लगा की उसके परिवार वाले खतरा पहुंचा सकते हैं. जिसे देखते हुए राम्या ने अपने पति के साथ शुक्रवार को सुरक्षा की गुहार लगते हुए पुलिस स्टेशन पहुंची. इस बीच उसका भाई पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस के अनुसार राम्या और उसके पति से पुलिस मामले में पूछताछ कर ही रही थी वह अचानक से चाकू निकला और बहन के साथ ही उसके पति पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी राम कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

 

 

Share Now

\