तमिलनाडु: भूख के कारण मंदिर में पुजारी की मां ने तोड़ा दम, पैसे न होने की वजह से शरीर को कूड़ेदान में फेंका
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में एक मंदिर के पुजारी के पास पैसे न होने के कारण अपनी मां की डेथ बॉडी को कूड़ेदान में फेकनें का मामला सामना आया है. मृतक महिला का नाम 60 वर्षीय एन बसंती के रूप में हुई है, वहीं पुजारी की पहचान मुथुलक्ष्मणन के रूप में हुआ है, जो एक स्थानीय मंदिर में पुजारी हैं.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तूतीकोरिन (Thoothukudi) जिले में एक मंदिर के पुजारी के पास पैसे न होने के कारण अपनी मां की डेथ बॉडी को कूड़ेदान में फेकनें का मामला सामना आया है. मृतक महिला का नाम 60 वर्षीय एन बसंती के रूप में हुई है, वहीं पुजारी की पहचान मुथुलक्ष्मणन के रूप में हुआ है, जो एक स्थानीय मंदिर में पुजारी हैं.
पुलिस के अनुसार मृतक महिला एन बसंती धनसेकरन नगर में अपने अविवाहित बेटे एन मुथुलक्ष्मणन के साथ रहती थीं, वहीं उनके पति चेन्नै में रहते थे. पुलिस के अनुसार बसंती के पति बहुत गरीब हैं. मुथुलक्ष्मणन एक स्थानीय मंदिर में पुजारी हैं लेकिन उन्हें मंदिर से पर्याप्त आय नहीं प्राप्त हो पाती थी, जिसके कारण उन्हें दो जून का भोजन भी नहीं मिल पाता था. यह भी पढ़ें- दिल्ली: सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली में 2 दिन के शोक का ऐलान
आखिरकार भरपेट खाना न मिलने की वजह से मां बेटे दोनों काफी दुर्बल हो गए थे. कमजोरी का हाल यह रहा कि वृद्ध मां बीमार हो गई, लेकिन बेटे के पास पैसा न होने के कारण बिना इलाज के उन्होंने भूख से दम तोड़ दिया.
मां के मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए भी धन न होने पर मुथुलक्ष्मणन ने उनकी डेथ बॉडी को एक बेडशीट में लपेटकर कूड़ेदान में इसलिए फेंक दिया कि नगर निगम वाले कूड़ा उठाने आएंगे तो लाश देखकर वे स्वयं ही उनकी मां का दाह संस्कार कर देंगे. मुथुलक्ष्मणन को ये बिलकुल अंदाजा नहीं था कि पुलिस उनको पुछताक्ष के लिए बुला सकती है. यह भी पढ़ें- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया शोक
वहीं कूड़ेदान से डेथ बॉडी के मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया जिसमें महिला के पेट में अन्न न मिलने की वजह से मृत्यु का कारण बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय समुदाय के लोगों ने पुजारी की मृतक मां को चंदे इकठ्ठे कर दाह संस्कार किए.