Tamil Nadu: मासूम के सामने गंदी हरकत, 7 साल की बच्ची के सामने निर्वस्त्र हुआ मजदूर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

चेन्नई, 1 अप्रैल: तमिलनाडु पुलिस ने शनिवार को एक 35 वर्षीय मजदूर रमेश कुमार को सात साल की एक बच्ची के सामने निर्वस्त्र होने के आरोप में गिरफ्तार किया. लड़की ने अपनी मां से शिकायत की कि जब वह पास की एक दुकान पर सामान खरीदने गई थी,आरोपी ने उसके सामने न्यूड पोज दिया और उसे अपने घर भी बुलाया. उसने शिकायत की कि आरोपी ने कुछ दिन पहले भी ऐसी हरकत की थी. ये भी पढ़ें- Murderer Mob Lynched: पटना में 12 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

घटना कोयंबटूर जिले के अन्नुर में हुई. लड़की की मां ने तुरंत मेट्टुपालयम के महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रमेश कुमार को शनिवार को हिरासत में ले लिया और उस पर यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम (पॉस्को) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया. कुमार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.