तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकी मॉड्यूल केस सिलसिले में सूबे के तंजावुर (Thanjavur) और तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) जिले में तलाशी ली. बता दें कि इससे पहले एनआईए (NIA) ने तमिलनाडु से 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. उस वक्त जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया था कि इन लोगों ने भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) का सेटअप जमाने के लिए दुबई में फंड जमा किया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया, 'कथित तौर पर ये लोग आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) का समर्थन करते हैं और इनके अनसराउल्लाह के साथ लिंक हैं जोकि यमन (Yemen) का एक आतंकी संगठन है.' वे कई नामों से आतंकी संगठनों को ऑपरेट करते हैं. इनका नाम वहादत ए इस्लाम, जमाथ वहादत ए इस्लाम अल जिहादिया और जिहादिस्ट इस्लामिक यूनिट है. यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में NIA की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 16 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तारी
Tamil Nadu: National Investigation Agency conducted searches in Thanjavur and Tiruchirappalli in connection with investigation in an ISIS terror module case pic.twitter.com/VIY8L7mas3
— ANI (@ANI) November 30, 2019
वहीं दो दिनों पहले एनआईए ने महाराष्ट्र (Maharashtra) से तीर्थ यात्री बनकर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया (Syria) पहुंचे 4 युवकों का पर्दाफाश किया था. जांच एजेंसी का कहना है कि कल्याण निवासी आरोपी मजीद और उसके तीन दोस्त 2014 में तीर्थ यात्री बनकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंचे थे. इन व्यक्तियों ने टूरिस्ट वीजा के जरिए बगदाद में प्रवेश किया उसके बाद ये चारों युवक चालाकी से तीर्थ यात्रियों के समूह से अलग होकर आईएस में शामिल हो गए.